#जीवन संवाद: खुद को समझाना!

Season 1, Episode 129,   Aug 06, 2020, 05:45 PM

Subscribe
Jeevan Samvad: हम अदृश्य खूंटियों से बंधे रहते हैं. खुद को स्वतंत्र करने से डरते रहते हैं. अपने निर्णय लेने का साहस नहीं जुटा पाते! नए रास्तों पर चलने के लिए खुद को समझाना, नई पगडंडियों पर कदम बढ़ाने को मन को सजग करना होगा. मन के साथ होशपूर्ण व्यवहार करने का प्रयास कीजिए. ​