#जीवनसंवाद : दूसरे की नजर से खुद को देखना!

Season 1, Episode 153,   Sep 07, 2020, 06:14 PM

Subscribe
Jeevan Samvad: नेता की पत्नी ने कहा, 'अब चलो भी! तुम्हारी प्रसन्नता का कोई अर्थ मुझे समझ नहीं आता. तुम भूल गए हो कि तुम मर गए'. नेता ने कहा, 'अगर मुझे पता होता कि मरने पर इतनी भीड़ आती है, तो मैं बहुत पहले मर जाता. कौन इतने चकल्लस में पड़ता!'