#जीवनसंवाद: घबराना!

Season 1, Episode 158,   Sep 16, 2020, 06:03 PM

Subscribe
Jeevan Samvad: एक हरा-भरा पेड़ तने और पत्तियों के सहारे नहीं होता. उसकी शक्ति जड़ में होती है. हमने बचत की भारतीय जीवनशैली के उलट जाकर कर्ज से अपने को लहलहता पेड़ बनाने का प्रयास किया. इसका नतीजा यही होना है. जिसे हम अर्थव्यवस्था समझ रहे हैं उसका हमारे सुख-चैन से कोई रिश्ता नहीं.