#जीवन संवाद : टूटने से पहले मन को संभालना!

Season 1, Episode 159,   Sep 16, 2020, 06:21 PM

Subscribe
Jeevan Samvad: आत्महत्या, उदासी के खयाल मन को सताएं, तो सबसे पहले अकेलेपन की दीवार तोड़िए. बात शुरू कीजिए. मन की गिरह खोलिए. मत सोचिए आंसुओं से आपको कमजोर समझा जाएगा. यह दुनिया कोमलता, आंसू पर ही टिकी है!