IPL 2020 सुनो दिल से: गायब हो रहा है धोनी का करिश्मा
Season 1, Episode 6, Oct 12, 2020, 02:03 PM
Share
Subscribe
आईपीएल 2020 में अब तक 27 लीग मैच हो चुके हैं. इन मैचों के बाद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की तस्वीर साफ होने लगी है. हालांकि, महेंद्र सिंह धोनी, आंद्र रसेल, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी पूरी तरह बेरंग दिख रहे हैं. धोनी ना सिर्फ बल्ले से नाकाम चल रहे हैं, बल्कि कप्तानी में भी उनका करिश्मा गायब सा है.