#जीवन संवाद: हमें सताने वाले!
Season 1, Episode 178, Oct 14, 2020, 06:11 PM
Share
Subscribe
#Jeevan Samvad: अपने मन को हम दूसरों के हिसाब से चलने की अनुमति नहीं दे सकते. किसी खास अनुभव से अपने को अलग नहीं कर पाना, मन का कहीं फंसने सरीखा है. कांटों में फंसने पर जैसे शरीर कष्ट पाता है, वैसे ही अतीत में उलझे मन भी जीवन ऊर्जा को उपलब्ध नहीं हो पाते! इसलिए मन की सफाई करते रहना जरूरी है.