IPL सुनो दिल से: गेल और फर्ग्युसन को बेंच पर बैठाने वाले अब खिसियाए घूम रहे होंगे!

Season 1, Episode 7,   Oct 19, 2020, 03:02 PM

Subscribe
आईपीएल (IPL 2020) में केकेआर के लॉकी फर्ग्युसन का प्रदर्शन चकाचौंध करने वाला रहा. उन्होंने पहले ही मैच में तीन विकेट लेने के बाद सुपर ओवर में दो बोल्ड भी मारे. किंग्स इलेवन के क्रिस गेल ने दो मैच खेले और दोनों में रन बनाए. गेल ने मुंबई के खिलाफ सुपरओवर में शानदार छक्का लगाकर अपनी टीम की जीत का रास्ता तैयार किया.