पुलिसवाला बना ‘डियर टीचर’ और आगरा में सजी रोटी वाली अम्मा की थाल

Season 1, Episode 36,   Oct 20, 2020, 07:27 AM

Subscribe
इन दिनों बिहार और मध्य प्रदेश में चुनावी बयार बह रही है. वादे, वादाखिलाफी और बदजुबानी शवाब पर हैं. सीएम से लेकर पूर्व सीएम के बोल बिगड़े हुए हैं. हम इस पॉडकास्ट में इन चुनावी खबरों के साथ 2 अच्छी खबरें भी सुनाएंगे. एक खबर पुलिस वाले की है जो मजदूरों के बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहा है. दूसरी खबर आगरा की है, जहां लोग अब अम्मा की रोटी खरीदने के लिए पहुंचने लगे हैं.