बिहार से लेकर मध्य प्रदेश तक चुनावी वादों की बयार
Season 1, Episode 38, Oct 24, 2020, 07:31 AM
Share
Subscribe
कोरोनावायरस से परेशान लोगों को अब हवा भी तंग करने लगी है. खासकर दिल्ली में. बिहार और मध्य प्रदेश में चुनावी वादों की बहार है, तो जयपुर में कब्रिस्तान में जगह भर गई है और नए कब्रिस्तान की मांग सामने आ रही है. न्यूज18 के आज के पॉडकास्ट में हम इन्हीं सब मसलों पर बात करेंगे.
