आस्था-सेहत दोऊ खड़े काके लागूं पाय, बलिहारी तो कोर्ट ही जिन सेहत दियो बताय

Episode 54,   Nov 19, 2020, 11:19 AM

न्यूज18 हिंदी के इस पॉडकास्ट में हम चर्चा करेंगे कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण की. इसके अलावा आस्था और सेहत के बीच चल रही रस्साकसी का हाल भी बताएंगे हम. दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली में सार्वजनिक मंदिर, घाट और मैदानों में छठ पूजा की अनुमति दिए जाने से इनकार कर दिया है.