गब्बर ने ससुराल में दिखाया दम, अब क्या भारत संडे को बनाएगा ‘सुपर संडे’
Season 1, Episode 17, Nov 28, 2020, 05:48 AM
Share
Subscribe
भारत लगातार तीसरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से पहला वनडे मैच हार गया. ऐसे में भारतीय फैंस को पिछली दो सीरीज जरूर याद आई होंगी, जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया से पहला वनडे हारकर भी सीरीज जीती थी. तो क्या भारत अपने फैंस के लिए संडे को ‘सुपर संडे’ बनाएगा. न्यूज18 के पॉडकास्ट ‘स्पोर्ट्स बुलेटिन- सुनो दिल से’ में संजय बैनर्जी इसी विषय पर रोचक जानकारियां लेकर आए हैं.