Birthday Special: उदय प्रकाश जब कहते हैं, ‘मैं मिसरी घुला दूध हूं मीठा’
Season 1, Episode 70, Jan 01, 2021, 05:52 AM
Share
Subscribe
उदय प्रकाश (Uday Prakash) हमारे प्रिय कवि (Poet), कथाकार और फिल्मकार हैं. आज एक जनवरी को उनका जन्मदिन है. News18 इस मौके पर आपके लिए तीन खूबसूरत और संवेदनशील कविताएं लेकर आया है. 68 साल के उदय प्रकाश साहित्य अकादमी पुरस्कार, मुक्तिबोध सम्मान और भारतभूषण अग्रवाल पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं.