सुनो दिल से: भारत ने सीख लिया है हालात को अपने हक में करना, अश्विन बने टीम की रीढ़
Season 1, Episode 36, Feb 17, 2021, 09:18 AM
Share
Subscribe
India vs England: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद जबरस्त वापसी की. उसने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रन से हराया. इस वापसी से उसने यह भी साबित किया कि क्रिकेट में सबकुछ संभव है. न्यूज18 के स्पेशल पॉडकास्ट ‘स्पोर्ट्स बुलेटिन- सुनो दिल से’ (Suno Dil Se) में संजय बैनर्जी दूसरे टेस्ट और पूरी सीरीज पर रोचक जानकारियां लेकर आए हैं.