IND vs END: भारत मोटेरा में जीत गया, मगर शायद टेस्ट क्रिकेट नहीं जीत सका
Season 1, Episode 38, Feb 26, 2021, 06:09 AM
Share
Subscribe
India vs England: भारत ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. नरेंद्र मोदी स्टेडियम (मोटेरा) में खेला गया यह मैच दो दिन में ही खत्म हो गया. भारत ने मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली है. न्यूज18 के स्पेशल पॉडकास्ट ‘स्पोर्ट्स बुलेटिन- सुनो दिल से’ (Suno Dil Se) में संजय बैनर्जी इस मैच और सीरीज (India vs Australia 2020) पर रोचक जानकारियां लेकर आए हैं.