सुनो दिल से: टीम इंडिया की दमदार हैट्रिक; अब इंग्लैंड से होगी वनडे की जंग
Season 1, Episode 48, Mar 21, 2021, 12:57 PM
Share
Subscribe
India vs England: भारत ने इंग्लैंड से पहला मैच हारने के बावजूद टी20 सीरीज 3-2 से जीत ली है. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने पहला मैच हारने के बाद लगातार तीन सीरीज जीती है. अब मंगलवार से दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. न्यूज18 के पॉडकास्ट ‘स्पोर्ट्स बुलेटिन- सुनो दिल से’ (Suno Dil Se) में संजय बैनर्जी इस सीरीज पर रोचक जानकारियां लेकर आए हैं.