बांग्लादेश-न्यूजीलैंड मैच में हुआ DLS ड्रामा, बिना टारगेट के बैटिंग करने उतरी टीम
Season 1, Episode 54, Mar 30, 2021, 03:24 PM
Share
Subscribe
30 मार्च को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में दूसरा T20 मैच खेला गया. मैच में डीएलएस को लेकर विवाद भी हो गया. बांग्लादेश की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसे यही नहीं पता था कि टारगेट कितने रन का है या उसे जीत के लिए कितने रन बनाने हैं. न्यूज़ 18 के स्पेशल पॉडकास्ट (News18 Podcast) एडिशन में तरुण वत्स ने क्रिकेट एक्सपर्ट विजय प्रभात से इसी विषय पर बात की.