छाने लगा IPL 2021 का जादू; चैंपियन मुंबई पस्त, धोनी के CSK की चुनौती भी ध्वस्त
Season 1, Episode 61, Apr 11, 2021, 09:03 AM
Share
Subscribe
आईपीएल के 14वें संस्करण की रोमांचक शुरुआत शुक्रवार 9 अप्रैल को हुई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जिस तरह से डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराया, उससे अंदाज़ा लग गया है कि आने वाले मैचों में रोमांच किस कदर सर चढ़कर बोलने वाला है. आइए न्यूज18 के साप्ताहिक पॉडकास्ट में सुनते हैं आईपीएल के शुरुआती मैचों का हाल और दूसरे खेलों की खबरें.