podcast : जिंदा मरीज का जारी किया डेथ सर्टिफिकेट, परिजनों को लाश भी सौंपी
Season 1, Episode 128, Apr 12, 2021, 04:26 AM
Share
Subscribe
आज के पॉडकास्ट में आपको बताऊंगा पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल यानी पीएमसीएच का एक कारनामा, जिसमें उसने एक जिंदा मरीज का डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दिया और परिजनों को दाह संस्कार के लिए किसी और की लाश भी सौंप दी. इसके अलावा देश भर में फैले कोरोना का हाल आपको बताऊंगा. साथ ही बताऊंगा मौसम का हाल कि इस झुलसते मौसम में भी कहां-कहां बारिश होने की उम्मीद है. फिलहाल चलें पहली खबर की ओर.
