IPL 2021 में बढ़ रहा रोमांच, पर कोरोना डाल रहा रंग में भंग; शूटर दादी का निधन
Season 1, Episode 68, May 02, 2021, 06:12 PM
Share
Subscribe
IPL 2021 में हर पल बढ़ रहा रोमांच बढ़ रहा है. प्वाइंट टेबल में अब अंकों की जंग भी तेज हो गई है. लेकिन कोरोना रंग में भंग डाल रहा है. कई क्रिकेटर, अंपायर लीग छोड़ घर लौट गए हैं. उधर, शूटर दादी का निधन हो गया है. न्यूज 18 के पॉडकास्ट में नवीन श्रीवास्तव से सुनिए हफ्ते भर की खेल की खबरें.