podcast : 2-DG दवा से होगा बहुरूपीय वायरस कोरोना का गेमओवर
Season 1, Episode 141, May 17, 2021, 07:10 AM
Share
Subscribe
भारतीय वैज्ञानिकों की बनाई कोरोनारोधी दवा 2-DG आज मार्केट में आ जाएगी. इस दवा से उम्मीद की जा रही है कि यह कोरोना संक्रमण को तेजी से खत्म करने में मददगार होगी. आज के पॉडकास्ट में अरब सागर से उठे समुद्री तूफान टाउते की स्थिति के बारे में भी आपको बताएंगे. साथ ही यह भी बताएंगे कि देश के किन राज्यों में कोरोना कर्फ्यू या लॉकडाउन की अवधि कब तक है. इनके अलावा भी कई खबरें होंगी आज के पॉडकास्ट में.
