ब्लैक फंगस से सबसे ज्यादा खतरा किसे? एक्सपर्ट से जानें ऐसे हर सवाल का जवाब
Season 1, Episode 154, Jun 16, 2021, 03:27 AM
Share
Subscribe
ब्लैक फंगस को लेकर मौजूदा सूचनाएं लोगों के भीतर जागरूकता से ज्यादा डर फैला रही हैं. आलम यह है कि सिर और आंख में होने वाले सामान्य दर्द, आंखों की लालिमा, दांत के दर्द को लोग ब्लैक फंगस समझ कर घबरा रहे हैं. न्यूज 18 हिंदी के हेस्थ स्पेशल पॉडकास्ट में आज इस बीमारी से जुड़े हर सवाल का जवाब दे रहे हैं एक्सपर्ट.
ब्लैक फंगस को लेकर मौजूदा सूचनाएं लोगों के भीतर जागरूकता से ज्यादा डर फैला रही हैं. आलम यह है कि सिर और आंख में होने वाले सामान्य दर्द, आंखों की लालिमा, दांत के दर्द को लोग ब्लैक फंगस समझ कर घबरा रहे हैं.
