Podcast: WTC Final में दबाव में टीम इंडिया, स्नेह राणा ने टाली महिला टीम की हार
Season 1, Episode 83, Jun 20, 2021, 02:30 PM
Share
Subscribe
न्यूज 18 के साप्ताहिक पॉडकास्ट ‘स्पोर्ट्स बुलेटिन’ (Podcast Sports Bulletin) में आपका स्वागत है. भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (IND vs NZ WTC Final) का फाइनल शुरू हो गया है. भारतीय टीम पहली पारी में 217 रन बनाकर सिमट गई. इससे एक दिन पहले भारतीय महिला टीम ने हार की कगार से वापसी करते हुए टेस्ट मैच ड्रॉ करा लिया. इन तमाम खबरों को लेकर आए हैं नवीन श्रीवास्तव. आइए सुनते हैं न्यूज 18 का स्पोर्ट्स बुलेटिन.