podcast : ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार का 98 वर्ष की उम्र में निधन
Season 1, Episode 167, Jul 07, 2021, 06:07 AM
Share
Subscribe
आज सुबह 98 वर्ष की उम्र में ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का निधन हो गया. आज ही केंद्र की मोदी सरकार के कैबिनेट का विस्तार होना है. इन खबरों के अलावा आज के पॉडकास्ट में हम आपको बताएंगे महाराष्ट्र का हाल, जहां बीजेपी के 12 विधायकों को 1 साल के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया है. ICMR की उस स्टडी की भी जानकारी देंगे आपको, जो कोरोनारोधी टीके के असर को लेकर की गई है. कांवड़ यात्रा से जुड़ी खबर भी होगी आज के पॉडकास्ट में. फिलहाल चलें पहली खबर की ओर.
