राकेश अस्थाना बने दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर
Season 1, Episode 180, Jul 28, 2021, 06:53 AM
Share
Subscribe
नई दिल्ली. आप सुनना शुरू कर चुके हैं न्यूज18 हिंदी का पॉडकास्ट. स्वीकार करें मेरा नमस्कार. दोस्तो, सरकार ने बताया है कि वैक्सीन कोविशील्ड कोरोना महामारी से बचाने में 93 प्रसेंट कारगर है. आज के पॉडकास्ट में सरकार के इस दावे पर होगी चर्चा. दिल्ली में नए पुलिस कमिश्नर के रूप में राकेश अस्थाना को नियुक्त कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में देर रात हुए एक हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है. इन खबरों के अलावा आज के पॉडकास्ट में केंद्रीय कर्मचारियों के एचआरए में की गई वृद्धि और झारखंड के राज्य कर्मचारियों के डीए में की गई बढ़ोतरी की भी खबर होगी. कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री की जानकारी के साथ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की भी खबरें होंगी आज के पॉडकास्ट में. फिलहाल चलें, पहली खबर की ओर.