podcast : बिहार पंचायत चुनाव में 2 उम्मीदवारों को बराबर वोट मिले तो फैसला लॉटरी से

Season 1, Episode 194,   Aug 23, 2021, 05:17 AM

Subscribe
नई दिल्ली. आप सुनना शुरू कर चुके हैं न्यूज18 हिंदी का पॉडकास्ट. स्वीकार करें मेरा नमस्कार. दोस्तो, कोरोना संक्रमण अब बेहद कमजोर पड़ चुका है और इसकी तीसरी लहर को लेकर आईआईटी कानपुर की स्टडी कह रही है कि उसके आने की आशंका बेहद कम है. आज दिल्ली में प्रधानमंत्री के साथ बिहार के 11 राजनीतिक पार्टियों के एक प्रतिनिधिमंडल की बैठक है. मुद्दा होगा जातीय जनगणना. बिहार में पंचायत चुनाव के नतीजे जरूरत पड़ने पर लॉटरी ड्रॉ के जरिए निकाले जाएंगे. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पूर्व राजपाल का बुलंदशहर में अंतिम संस्कार होगा. इन खबरों के अलावा आज के पॉडकास्ट में मौसम की भी खबर होगी और अफगानिस्तान सहित जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश की खबरें होंगी. फिलहाल आज की पहली खबर.