IPL 2021: मुंबई इंडियंस की जान हलक में, प्लेऑफ में पहुंचने के लाले पड़े, CSK नंबर-1

Episode 114,   Oct 01, 2021, 09:10 AM

Podcast Suno DiL SE: आईपीएल (IPL 2021) मे पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की जान हलक मे अटकी हुई है. इस बार खिताब तो दूर, प्लेऑफ (IPL 2021 playoffs) मे पहुंचने के लाले पड़े हुए हैं. अगले दौर में अपनी सीट पक्की करने के लिए मुंबई को बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे, कल दिल्ली से और फिर राजस्थान रॉयल्स से और अंत मे हैदराबाद से खेलना होगा.