T20 World Cup: भारत वाले ग्रुप में नई टीम की इंट्री, आज का मैच तय करेगा सुपर-12 का फाइनल शेड्यूल

Season 1, Episode 120,   Oct 22, 2021, 07:18 AM

Subscribe
Suno Dil Se: आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारत और स्कॉटलैंड अब एक ही ग्रुप में होंगे. वहीं, अपना पहला विश्व कप खेल खेलने वाली पापुआ न्यू गिनी प्रतिस्‍पर्धा से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम बन गई है. इस बीच, आयरलैंड के क्रिस कैंफर की गेंदबाजी भी कमाल की रही, जिसने हैट्रिक समेत चार विकेट लिए थे. उम्‍मीद है कि सुपर 12 का दूसरा दिन शायद इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा दिन होगा, क्योंकि उस दिन दो चिरपरिचित प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने सामने होंगे.