IND vs NZ: रोहित-राहुल ने किया न्यूजीलैंड का काम तमाम, अब क्लीन स्वीप टारगेट
Season 1, Episode 125, Nov 20, 2021, 06:08 AM
Share
Subscribe
टी20 वर्ल्ड कप मे नाक आउट दौर तक नहीं पहुंच पाने की कुंठा से अब धीरे धीरे टीम इंडिया उबरती दिखाई दे रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ कल रात रांची मे दूसरे टी20 मैच को जीतकर भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज मे 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है, अब न्यूजीलैंड अगर तीसरे मैच मे कोलकाता मे जीतता भी है तो सिर्फ हार के फासले को कम कर सकेगा. राहुल द्रविड और रोहित शर्मा की जोड़ी की यह शानदार शुरुआत मानी जा सकती है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने टी-20 सीरीज में जयपुर मे जीत से शुरुआत की और पहला मुकाबला पांच विकेट से जीता जबकि दूसरे मैच मे उसे सात विकेट से आसान जीत मिली.