Podcast : Omicron पर भारत ALERT, सुनें और जानें नए वेरिएंट से जुड़ी खास बातें

Episode 253,   Nov 29, 2021, 04:51 AM

नई दिल्ली. आप सुनना शुरू कर चुके हैं देश-विदेश की खबरों से भरा न्यूज18 हिंदी का पॉडकास्ट. इस पॉडकास्ट में आपसबों का स्वागत है. स्वीकार करें नमस्कार. दोस्तो, आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. इस सत्र में नए कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए सरकार विधेयक पेश करेगी. कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिकॉन मिलने के बाद भारत सरकार भी अलर्ट है. आज के पॉडकास्ट में हम इस नए वेरिएंट के खतरे के बारे में भी जानकारी देंगे, साथ ही बताएंगे कि सरकार इस नए वेरिएंट से निबटने के लिए क्या तैयारी कर रही है. इन खबरों के अलावा आज के पॉडकास्ट में प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड में आए एक नए अपडेट से भी रूबरू करवाएंगे आपको, मथुरा-वृंदावन और महाराष्ट्र में मिले कोरोना के नए पेशेंट की खबर भी होगी आज के पॉडकास्ट में. यूपीटेट परीक्षा रद्द की अपडेट भी लेकर आए हैं हम. फिलहाल आज की पहली खबर.