IND vs NZ: कोहली का जोश और विलियम्सन का जुझारूपन, आज से मुंबई में दिखेगा टेस्ट क्रिकेट का रोमांच
Season 1, Episode 129, Dec 03, 2021, 03:45 AM
Share
Subscribe
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 दिसंबर से मुंबई में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. कानपुर टेस्ट में जिस तरह का प्रदर्शन हुआ उसने टेस्ट क्रिकेट को निसंदेह लोकप्रियता की नई परवाज़ दी है. इससे दूसरे टेस्ट में कांटे के मुकाबले की उम्मीद है. विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच से टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. इससे मेजबान टीम में जोश भी लौटेगा. कह सकते हैं कि टीम इंडिया (India) के जोश का मुकाबला न्यूजीलैंड (New Zealand) के जुझारूपन से होगा. संजय बैनर्जी से स्पोर्टस पॉडकास्ट सुनो दिल से (Suno Dil Se) में सुनिए मैच की संभावनाएं.