Podcast: भारतीय क्रिकेट में आया भूचाल, कोई इधर गिरा-कोई उधर गिरा

Season 1, Episode 131,   Dec 10, 2021, 08:21 AM

Subscribe
Podcast Suno Dil Se: भारतीय क्रिकेट के वक्त का पहिया जोर से घूम रहा है. टी20 वर्ल्ड कप में खराब खेल के बाद टीम का हेड कोच बदला और फिर व्हाइट बॉल क्रिकेट का कप्तान भी. खिलाड़ियों के बदलने का दौर भी जारी है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket Team) में भूचाल सा है, जिसमे कोई इधर गिरा-कोई उधर गिरा. टीम इंडिया (Team India) में जितना कुछ हाल में बदला है, उतना पिछले कुछ वर्षों मे भी नहीं बदला. संजय बैनर्जी पॉडकास्ट 'सुनो दिल से' में इन्हीं बदलाव पर बात कर रहे हैं.