Podcast : Omicron Update - भारत में ओमिक्रॉन संक्रमण के अब तक 151 मामले सामने आए
Season 1, Episode 266, Dec 20, 2021, 05:16 AM
Share
Subscribe
नई दिल्ली. आप सुनना शुरू कर चुके हैं देश-विदेश की खबरों से भरा न्यूज18 हिंदी का पॉडकास्ट. इस पॉडकास्ट में आपसबों का स्वागत है. स्वीकार करें नमस्कार. दोस्तो, देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 151 हो चुके हैं. देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमण के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ी है. इन स्थितियों में हम कोरोना की तीसरी लहर की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने भी इस बाबत सतर्क रहने को कहा है. वैसे, यह सच है कि अगर लोग गैरजरूरी यात्राओं को टाल सकें, कोरोना गाइडलाइन का पालन दृढ़ता से करें, मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल अनियार्य समझें तो हम इस बड़े खतरे को टाल सकते हैं. आइए आज के पॉडकास्ट में सुनें देश-दुनिया में ओमिक्रॉन का ताजा हाल और कई अन्य महत्वपूर्ण खबरें.
