Podcast : Mob Lynching : मॉब लिंचिंग रोकने के लिए झारखंड विधानसभा में विधेयक पारित

Episode 269,   Dec 22, 2021, 05:06 AM

नई दिल्ली. आप सुनना शुरू कर चुके हैं खबरों से भरा न्यूज18 हिंदी का पॉडकास्ट. इस पॉडकास्ट में आपसबों का स्वागत है. स्वीकार करें अनुराग अन्वेषी का नमस्कार. दोस्तो, झारखंड विधानसभा में मंगलवार को मॉब वायलेंस एंड मॉब लिंचिंग बिल, 2021 पारित कर दिया गया. मंगलवार को सपा से जुड़े नेताओं और कारोबारियों के ठिकानों पर पड़े छापे में आयकर विभाग को करोड़ों के घपले किए जाने के सबूत मिले हैं. इन खबरों के अलावा आज के पॉडकास्ट में यूपी चुनाव, लखीमपुर खीरी मामला और अमित शाह से जुड़ी खबरें भी होंगी. पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी को अपनी सरकार से क्या शिकायत है, वह भी बताएंगे आपको. देश के मौसम का हाल भी होगा और जीतनराम मांझी के बयान से उत्तेजित हो बदजुबानी करने वाले भाजपा नेता गजेंद्र झा का क्या हुआ यह भी बताएंगे आज के पॉडकास्ट में. फिलहाल आज की पहली खबर.