Omicron: जश्न से पहले शहरों में लौटीं पाबंदियां, जानें अपने राज्य का हाल
Season 1, Episode 270, Dec 24, 2021, 04:55 AM
Share
Subscribe
देश में ओमिक्रॉन के मामलों में इजाफा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर नई कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती से करने का निर्देश दिया है. लेकिन इन सबके बीच हम सबको अपनी जिम्मेवारियों के प्रति सचेत होना सबसे ज्यादा जरूरी है. क्रिसमस गैदरिंग और न्यू इयर सेलिब्रेशन के दौरान हमें ही ध्यान रखना होगा कि ये उत्सव हमारी लापरवाहियों के कारण कोरोना के वाहक न बन जाएं. सेलिब्रेशन के वक्त भी हमें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसी अनिवार्य कोरोना गाइडलाइन का पालन करना ही चाहिए. फिलहाल केंद्र के साथ राज्य सरकारों की बैठक में क्या तय किया गया और राज्यों ने ओमिक्रॉन संक्रमण को रोकने के लिए क्या फैसले किए, आइए जानें इस बारे में.
