IND vs SA: विराट कोहली बदले हालात में निश्चिंत होकर नहीं खेल पाएंगे, टीम इंडिया पर भी रहेगा दबाव

Season 1, Episode 133,   Dec 24, 2021, 09:40 AM

Subscribe
India vs South Africa: भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर (India tour of South Africa) सिर्फ दो दिन बाद टेस्ट सीरीज की शुरुआत करनी है. भारत के पास पहली बार दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है. इसी कारण सारा प्रेशर टीम इंडिया (Team India) पर होगा. कॉमेंटेटर संजय बैनर्जी से पॉडकास्ट ‘सुनो दिल से’ (Podcast Suno Dil Se)  में सुनिए भारतीय टीम की संभावनाओं के बारे में.