Podcast : क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद देश में तेजी से बढ़े कोरोना केसेज, जानें ताजा हाल

Episode 276,   Jan 03, 2022, 06:07 AM

नई दिल्ली. आप सुनना शुरू कर चुके हैं खबरों से भरा न्यूज18 हिंदी का पॉडकास्ट. इस पॉडकास्ट में आपका स्वागत है, स्वीकार करें अनुराग अन्वेषी का नमस्कार. दोस्तो, हमारी उत्सवधर्मिता की जिद का असर अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर देखने को मिलने लगा. देश के कई हिस्सों में संक्रमण की रफ्तार में इजाफा हुआ है. कई राज्यों में अब सरकारों ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. अब भी वक्त है कि हम तमाम पर्व त्योहारों और उत्सवों पर संयम बरतें. शादी-विवाह, अंतिम संस्कार जैसी चीजें टाली नहीं जा सकतीं, उन्हें जरूर पूरा करें, लेकिन कोरोना गाइडलाइन पालन करते हुए. अब ऐसी स्थितियों में हमारी सरकारों को भी विचार करना चाहिए कि चुनाव हो या वैक्सीनेशन, इसके लिए जुटी भीड़ को कैसे नियंत्रित करें और कैसे उनसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं. आइए सुनें, देश में कोरोना का हाल, साथ ही अन्य खबरें :