PODCAST: कोरोना से बचाव में कौन सा मास्‍क कितना कारगर?

Episode 277,   Jan 04, 2022, 11:26 AM

SEHAT KI BAAT: मास्‍क की मदद से न केवल कोरोना महामारी की रफ्तार को रोका जा सकता है, बल्कि मौत की दर पर भी काबू पाया जा सकता है. यह बात हाल में अमेरिकन जनरल ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन द्वारा प्रकाशित एक जनरल में कही गई है. जनरल में इस बात का भी उल्‍लेख है कि कोरोना की बीती दो लहरों में मास्‍क की मदद से संक्रमण और मृत्‍यु की दर को कम किया जा सका है. अब ऐसे में, कोरोना से बचाव के लिए कौन सा मास्‍क कारगर है और उसको लगाने का सही तरीका क्‍या है, यह जानने के लिए हमने बात की वसंतकुंज फोर्टिस हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर कंसलटेंट डॉ. मनोज शर्मा से.