कोरोना की तीसरी लहर की ओर ले जा रही हैं हमारी लापरवाहियां

Episode 280,   Jan 10, 2022, 04:52 AM

न्यूज18 हिंदी के पॉडकास्ट में आपका स्वागत है, दोस्तो, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1 लाख 59 हजार 632 नए मामले सामने आए. इस बीच कोविड-19 के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के 552 नए मामले भी सामने आए, जिसके बाद रविवार को देश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है. मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव की संख्या बढ़कर 5 लाख 90 हजार 611 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. इस बीच, आज से 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को कोविड-19 वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज लगना शुरू हो जाएगा. ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को प्रिकॉशनरी डोज देने का फैसला किया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है. वैक्सीन के लिए पात्र लोग चाहें तो अपने कोविन ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या टीकाकरण केंद्र पर रजिस्ट्रेशन कराएं. देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक उच्चस्तरीय बैठक में वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जिलों में पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा तैयार करने और किशोरों के टीकाकरण अभियान को मिशन मोड के आधार पर बढ़ावा देने का आह्वान किया. समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सोमवार को कोविड-19 की स्थिति पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे. आइए जानें देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति है.