छायावादी कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की विविधता समेटे कविताएं
Episode 281, Jan 12, 2022, 05:41 AM
Share
Subscribe
Suryakant Tripathi Nirala Poems: हम सूर्यकांत त्रिपाठी निराला (Suryakant Tripathi Nirala) को छायावादी कवियों जयशंकर प्रसाद, सुमित्रा नंदन पंत और महादेवी वर्मा के साथ चौथे कवि के रूप में देखने के आदी रहे हैं. निराला की प्रेम कविताएं जमीन से जुड़ी रहीं. निराला की कविताओं में स्त्री और पुरुष का संग-साथ ही उन्हें संपूर्णता प्रदान करता रहा. स्त्री-पुरुष को उन्होंने एक-दूसरे के पूरक के रूप में देखा.