Podcast : दिल्ली HC का सवाल- सेक्स वर्कर को न कहने का अधिकार, शादीशुदा महिला को क्यों नहीं?
Season 1, Episode 283, Jan 14, 2022, 05:22 AM
Share
Subscribe
नई दिल्ली. आप सुनना शुरू कर चुके हैं खबरों से भरा न्यूज18 हिंदी का पॉडकास्ट. इस पॉडकास्ट में आपका स्वागत है, स्वीकार करें अनुराग अन्वेषी का नमस्कार. दोस्तो, मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना. आज के दिन देश के मौसम का हाल कैसा है, यह बताएंगे आपको आज के पॉडकास्ट में. यूपी चुनाव को लेकर जो गहमागहमी है, उससे भी रूबरू कराएंगे आपको. गुवाहाटी-बीकानेर रेल हादसे का ताजा अपडेट भी लेकर आए हैं हम. कोरोना संक्रमण की स्थिति पर भी चर्चा होगी आज के पॉडकास्ट में. महाराष्ट्र के वर्धा जिले के अस्पताल में मिली भ्रूण खोपड़ियों का राज क्या है, यह भी बताएंगे, साथ ही गुड़गांव में एनएसजी के नाम पर की गई ठगी की जानकारी भी देंगे. लेकिन इन सबसे पहले दिल्ली हाई कोर्ट की वह खबर, जिस पर आज भी सुनवाई होनी है.
