हरिवंश राय बच्चन की कविताएं: जो बीत गई सो बात गई, मधुशाला, आज तुम मेरे लिए हो

Episode 292,   Feb 03, 2022, 06:18 AM

जो बीत गई सो बात गई कविता में सिर्फ बीत जाने की ही बात नहीं है, इसमें पूरा एक जीवन दर्शन है. यह जीवन दर्शन हमें मधुशाला की ओर भी ले जाता है. वहां से टूटे हुए ग्लास, फूटी हुई बोतलें उठाता है और दिखलाता है कि टूटना और फूटना जीवन नहीं होता, इससे आगे जाकर जुड़ना ही जीवन होता है.