Podcast: टीम इंडिया 1000वां वनडे खेलने को तैयार, पर मिडिल ऑर्डर का गड़बड़झाला कर रहा परेशान
Season 1, Episode 144, Feb 04, 2022, 07:12 AM
Share
Subscribe
संडे का पहला मैच भारत का 1000वां वनडे होगा और जाहिर है इतिहास बनाने और आगे का रास्ता सुगम करने के लिए इससे बेहतर मौका और कोई नहीं हो सकता. इस सीरीज के साथ ही विराट कोहली की टीम इंडिया अब रोहित शर्मा की टीम इंडिया कहलाने लगेगी. कप्तानी छोड़ने का असर कोहली के खेल पर कैसा पड़ता है इस पर भी निगाहें रहेंगी. वैसे भारतीय ख़ेमे में थोड़ी परेशानी है, क्योंकि शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड और नवदीप सैनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. टी 20 टीम जॉइन करने से पहले अक्षर पटेल भी इसकी चपेट में हैं. इस कारण मयंक अग्रवाल को स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है.