Podcast: भारतीय टीम ने श्रीलंका को हरा T20I मुकाबलों में दर्ज की लगातार 10वीं जीत

Episode 149,   Feb 25, 2022, 04:47 AM

भारत ने लखनऊ में कल रात जिस तरह से श्रीलंका को बड़े फासले से शिकस्त दी, उससे साफ है की वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका के व्हाइट वॉश में भी शायद उसे परेशानी न हो. टी20 मुकाबलों में भारत की यह लगातार दसवीं जीत है. संजय बैनर्जी पॉडकास्ट 'सुनो दिल से' में लेकर आए हैं सप्ताह भर की खेल गतिविधियां.