Podcast: भारतीय टीम ने श्रीलंका को हरा T20I मुकाबलों में दर्ज की लगातार 10वीं जीत
Season 1, Episode 149, Feb 25, 2022, 04:47 AM
Share
Subscribe
भारत ने लखनऊ में कल रात जिस तरह से श्रीलंका को बड़े फासले से शिकस्त दी, उससे साफ है की वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका के व्हाइट वॉश में भी शायद उसे परेशानी न हो. टी20 मुकाबलों में भारत की यह लगातार दसवीं जीत है. संजय बैनर्जी पॉडकास्ट 'सुनो दिल से' में लेकर आए हैं सप्ताह भर की खेल गतिविधियां.