जब 1008 रन भी पड़ गए कम, बना सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड, मैच में लगे 19 'शतक'
Season 1, Episode 153, Mar 11, 2022, 11:19 AM
Share
Subscribe
Sports Podcast: क्या यह संभव है कि कोई टीम किसी मैच में 1008 रन बनाए और हार भी जाय? इसका जवाब क्रिकेट इतिहास में दर्ज है. ऐसा एक मैच आज ही के दिन यानी 11 मार्च को शुरू हुआ था, जिसमें 19 'शतक' लगे थे और एक टीम हजार रन बनाकर भी बड़े अंतर से हार गई थी.