PODCAST: परवान चढ़ते क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल में किसके हाथ लगी बाजी और कौन हुआ निराश
Season 1, Episode 158, Apr 01, 2022, 03:57 PM
Share
Subscribe
... इस बार धोनी ने पहले ही मैच मे उस समय अर्धशतक जमाया, जब सीएसके की टीम कम स्कोर पर कीमती विकेट खो चुकी थी. आखिरी गेंद पर अर्धशतक पूरा कर धोनी ने पुराने दिनों की याद ताजा करा दी. कल रात दूसरे मैच में भी सिर्फ 6 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाकर धोनी ने इस बार बल्ले से बेहतर करने का संकेत दिया है.