IPL Podcast: प्लेऑफ की तस्वीर होने लगी साफ, गुजरात टाइटंस रेस में सबसे आगे

Season 1, Episode 166,   Apr 29, 2022, 06:10 AM

Subscribe
IPL Podcast Suno Dil Se: आधे से ज्यादा मैचों के बाद आईपीएल के प्लेऑफ (IPL playoffs) में जाने वाली संभावित टीमों की तस्वीर सामने आने लगी हैं. यह तय लग रहा है कि गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे जबकि बाकी दो स्थानों के लिए छह अन्य टीमों के बीच संघर्ष है.