Podcast: आईपीएल प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हुईं 2 टीमें, इन 7 टीमों के बीच अभी जारी है कश्‍मकश

Season 1, Episode 170,   May 13, 2022, 06:55 AM

Subscribe
आईपीएल के निर्णायक दौर का शायद यह दबाव ही है कि बीता सप्ताह कप्तानों के लिए निराश करने वाला रहा. कोई भी कप्तान बल्ले या गेंद से कुछ खास नहीं कर पाया. उधर, केकेआर के पूर्व कप्तान अब आरसीबी के दिनेश कार्तिक ‘फिनिशर’ माने जाने लगे हैं. पिछले दो मैचों में भी उन्होंने इस काम को बखूबी अंजाम दिया है. आक्रामक 26 और 30 रन की पारी खेलकर उन्होंने टीम की जीत सुनिश्चित की. यहां दिलचस्प है कि प्‍लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम का फैसला टॉप पर कायम लीग की दो नई टीमों के बीच हुए मुकाबले से हुआ है.