Podcast: आईपीएल के 15वें संस्करण के नए चैंपियन ने भारतीय क्रिकेट टीम को दिया कप्तानी का नया दावेदार!
Season 1, Episode 176, Jun 03, 2022, 10:28 AM
Share
Subscribe
पिछले कुछ वर्षों में भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर आईपीएल को भी पैमाने पर कसा जाता रहा है. धोनी के सन्यास के बाद विराट, रोहित, रहाणे और लोकेश राहुल को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई, जिसमें आईपीएल में दिखाये गये प्रदर्शन की भी भूमिका रही है. अब हार्दिक ने भी इन सब के साथ अपना नाम जोड़ लिया है. टीम इंडिया के कप्तान के दावेदार के तौर पर उन्हें देखना शायद अभी जल्दी होगी, लेकिन आने वाले वक्त मे इसे इनकार नहाई किया जा सकता.