Podcast: भारत के पास पाकिस्तान से बदला लेने का मौका, एक हफ्ते में 3 बार हो सकती है भिड़ंत
Season 1, Episode 199, Aug 26, 2022, 10:40 AM
Share
Subscribe
सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों के साथ आपके इस पॉडकास्ट मे मै हूँ संजय बैनर्जी, नमस्कार- सुनो दिल से. एशिया कप पर अब सारी निगाहें जम चुकी हैं. भारत इसका पिछला चैंपियन है, और यही नही भारत ने इसे सबसे ज्यादा 7 बार जीता है. एशिया कप का आगाज भले ही अफगानिस्तान और श्रीलंका के मुकाबले से कल शाम हो रहा हो, पर असली शुरुआत तो इसकी एक दिन बाद होगी. जब भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. इस बार टीस इस लिए भी ज्यादा है, क्योंकि यही वह जगह थी, जब ठीक एक साल पहले पाकिस्तान ने भारत को विश्व कप के शुरुआती मुकाबले मे दस विकेट से एकतरफा शिकस्त दी थी.