Podcast: एशिया कप के सुपर फोर की तस्वीर साफ, पर पाकिस्तान की किस्मत हांगकांग के हवाले

Season 1, Episode 201,   Sep 02, 2022, 10:34 AM

Subscribe
सप्ताह भर की क्रिकेट सुर्खियों को इस पॉडकास्ट में समेंटे मै हाजिर हूँ, संजय बैनर्जी का नमस्कार- सुनो दिल से. एशिया कप के सुपर फ़ोर की तस्वीर अब तकरीबन साफ हो गई है, चौथी और आखिरी टीम का फैसला आज रात होगा, जो पाकिस्तान या हांगकांग में से कोई एक होगा. इस बीच कल रात श्रीलंका सुपर फ़ोर में जाने वाली तीसरी टीम बनी, और अपने पहले खिताब की उम्मीद लगाए बांग्लादेश एशिया कप से बाहर निकलने वाली पहली टीम.